Digital India क्या आज उपयुक्त सावित हो रहा है

हम सभी जानते है कि Make in India Digital India को बहुत ही बढ़ावा दिया गया लेकिन क्या आज के समय मे डिजिटल इंडिया मोडल उपयुक्त हो रहा है तो उसका जबाब नही में है इसका ज्यादा नही होने का कारण नेटवर्क का issue है । अगर नेटवर्क नही है इंटरनेट नह काम कर रहा है तो समझ ले डिजिटल इंडिया केवल नाम का ही है।ऐसा नही की डिजिटल इंडिया जब से प्रचलन में है इसका लाभ किसी को नही मिला।इसका लाभ जरूर मिला और लोगो के मन मे एक नया शब्द आया और जानने की कोशिश की और इसका उपयोग हो रहा है।लेकिन बेहद जरूरी ये है कि अगर आप के पास सब कुछ होते हुए इंटरनेट कनेक्शन अच्छी तरीके से नही मिल पा रहा तो डिजिटल जैसे शब्द किसी काम के नही है। डिजिटल का मतलब समझे तो इसका मतलब तुरंत इसका मतलब ये हुवा की कोई भी काम आसानी से और बिना कहि गए और जल्दी से शुरू किया जा सके या पूर्ण किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments