USB कंडोम क्या है

USB कंडोम क्या है

यू एस बी कंडोम क्या है इससे पहले आपके को बता दे जैसे USB का उपयोग हम अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए उपयोग करते तो है ही साथ मोबाइल डेटा ट्रांसफर करने के लिए भी यूज़ किया जाता है । आइए जानते हूं USB कंडोम क्यो लाया गया । जब हम कही सार्वजनिक जगह पर होते है और मोबाइल चार्ज नही होता तो हम उस सार्वजनिक जगह पर लगे usb का उपयोग अपना फ़ोन चार्ज करने के लिए करते । हमे नही पता उस usb केबल को कहा से कनेट किया गया ।लेकिन जब वो किसी ऐसे जगह से कनेक्ट हो जहाँ से आपका डेटा भी एक्सेस किया जा सकते तो आपका आपके फ़ोन से देता चुरा लिया जाएगा।आप को पता भी नही चलेगा। तो अब जानते है USB कंडोम क्या है ।यह भी एक प्रकार का USB केबल है जिसे हम केवल मोबाइल चार्ज कर सकते है डेटा का एक्सेस नही किया जा सकता मतकब इधर उधर डेटा नही किया जा सकता है ।तो ये केबल आप अपने साथ रख्खे और सर्वजनिक जगह पर लगते usb पोर्ट में अपना usb कंडोम केबल लगाए ।केवल चार्ज होगा।डेटा का ट्रांसफर नही होगा।

Post a Comment

0 Comments